अम्बिकापुर: शहर के अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब व क्लिनिकों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए भिट्टीकला में ट्रीटमेंट प्लांट जल्द शुरू होने वाली है। अम्बिकापुर से लगे हुए भिट्टीकला में पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कराया जा रहा है जो जल्द शुरू होने वाला है।
छतीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी पी.के. रावड़े ने बताया कि सरगुजा संभाग के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से जनित जैव चिकित्सा अपशिष्टों में निपटान के लिए संयुक्त उपचार व्यवहार के तहत मेसर्स व्ही.एम. टेक्नोसॉफ्ट लिमिटेड रायपुर को अनुबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्थान द्वारा स्थापना सम्मति के अनुपालन में स्थापना कार्य पूरा कर लिया है । प्लांट के प्रचालन के लिए अनुमति का प्रस्ताव शीघ्र भेजी जाएगी।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने पर्यावरण संरक्षण के अधिकारियों को निर्देशित किया है ताकि बायो मेडिकल वेस्ट का उपचार एवं निपटान समुचित तरीके से हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!