जगदलपुर: बाकेल की आदिवासी युवती की मौत के विरोध में भाजपा ने किया विधायक चन्दन कशयप व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला जलाया।भाजपा ने पूछा सवाल – आरोपियों की गिरफ्तारी कब?,क्या उत्तरप्रदेश की घटनाओं पर 50 लाख देने वाली कांग्रेस बस्तर की बेटी को मुआवजा देगी ।

बाकेल व कोंगेरा की अन्य बंधक युवतियों को छुड़ाने मांग की।रोजगार की तलाश में हैदराबाद गई आदिवासी युवती कविता कश्यप की मौत का मामला भाजपा लगातार कांग्रेस व स्थानीय विधायक चंदन कश्यप व सांसद के मौन पर सवाल उठा रही है।

शनिवार को भानपुरी मुख्य चौक में नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप एवं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला जलाया गया आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा घटना के सप्ताह बीत जाने बावजूद आदिवासी समाज कि बेटी को न्याय नही मिला जिम्मेदार विधायक सांसद पुरे मामले में मौन साधे हुए है बाकेल घटना की आरोपी अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है,नही ही कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिजनों के लिये कोई मुआवजा राशि की घोषणा की है ।
आगामी दिनों में विधायक निवास घेराव व चक्काजाम किया जाएगा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!