नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज पार्टी मुख्यालय पर होने जा रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी.
अमूमन चुनावों की घोषणा से पहले बीजेपी चुनाव समिति की बैठक नहीं होती है. चुनाव समिति चुनावों में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देती है. आज की बैठक में उन सीटों पर रणनीति बनाई जाएगी, जहां बीजेपी कमजोर दिख रही है. इस बैठक में चुनावी मुद्दों, कांग्रेस की फ्रीबीज़ और गारंटियों की काट और मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा भी होगी.