सुकमा: सुकमा के एर्राबोर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर भाजपा शुरुआतसे ही लगातार विरोध कर रही है,पुलिस के द्वारा एक आरोपी को पकड़े जाने के बाद भी,अन्य और आरोपी होने की शंका जाहिर भाजपा कर रही है,और लगातार मांग कर रही है कि अन्य आरोपियों को भी पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करें, और नाबालिक के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि दी जाए। पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुकमा जिला बन्द का आव्हान किया,जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे के नेतृत्व में कल भाजपा के नेताओं के द्वारा सुकमा कलेक्टर एवं एस पी को भी बंद की जानकारी देते हुए,अन्य अपराधियों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।सुकमा जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में बंद का असर देखने को मिला, सुबह से ही जिले के सभी प्रतिष्ठान बंद दिखे वही जिन व्यापारियों ने जानकारी के आभाव मे दुकान खोल दिये, उन्हें भाजपा के नेताओं के द्वारा निवेदन कर बन्द करवा दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!