सीतापुर/रूपेश गुप्ता: भारतीय जनता पार्टी 2023 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र बनाने के लिय पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम लोगो की राय ले रही है इसी कड़ी में आज घोषणा पत्र समिति के प्रमुख विजय बघेल का आगमन संस्कृतिक भवन सीतापुर में हुआ जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बघेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आम जनता और किसान परेशान हैं सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने लोक लुभाने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता का मत पाकर सरकार बनाने में सफलता तो हासिल कर लिया पर अब कुछ दिनों में फिर से चुनाव होने वाले है पर आज तक कांग्रेस अपनी घोषणा को पूरा नही कर रही हैं छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को समझ चुकी है इस सरकार के लोग भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं शराब घोटाला,चावल घोटाला, ऐसे कई घोटालो में इनके लोग शामिल है। आगामी चुनाव में जनता पूरी तरह से इस सरकार को नकार कर भाजपा की सरकार बनायेगी।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर उन्होंने कहा कि यहाँ की आप के क्षेत्र के विधायक ने मुझे पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने पर कहा कि भूपेश बघेल बैल तो विजय बघेल बछड़ा हा में बछड़ा हु क्योंकि लोग बैल से डरते हैं और बछड़े को प्यार और दुलार लेते हैं और इस बार पाटन की जनता मुझे भरपुर प्यार और दुलार देकर मुझे चुनाव जिताएगी पर अमरजीत भगत को शर्म आनी चाहिए बड़ी बड़ी ढींगे हाँकने वाले इस विधायक को यहाँ की जनता लगातार चार बार से जिताते आ रही है और यहाँ की सड़कों की हालत ऐसी है कि मुख्य सड़कों पर एक एक फिट के गड्ढे हो चुके हैं लोग धूल रहित सड़को पर जान जोखिम में डाल कर चलने को मजबूर हैं जनता के मूल भूत सुविधाओं से इनका कोई सरोकार नही रहा पर इस क्षेत्र की जनता अब समझ चुकी हैं।इस बार सारे कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव लड़े इस बार इस विधानसभा का इतिहास बदलेगा।

इस कार्यक्रम में रामलखन पैंकरा, देवनाथ सिंह,रोशन गुप्ता,पूर्व विधायक गोपाल राम,अनिल सिंग रज्जु राम रजनीश पाण्डे सरवन दास नेमलाल गुप्ता, प्रभात खलखो सहित मैनपाट बतौली सीतापुर नावानगर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मन की बात लिख कर छत्तीसगढिया मन की बात की बनाई गई पेटी में डाली।इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!