बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी का मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर के परिसर में सम्पन्न हुआ।

विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज में भारतीय जनता पार्टी के रामविचार नेताम ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वन्दी डॉ. अजय तिर्की को 29740 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी के श्री नेताम को कुल डाक मत सहित 99574 तथा कांग्रेस के डॉ. तिर्की को 69911 मत मिले। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी में भारतीय जनता पार्टी की उद्धेश्वरी पैकरा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विजय पैंकरा को 13643 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी के उद्धेश्वरी पैकरा को डाक मत सहित 83483 तथा कांग्रेस के विजय पैंकरा को 69540 मत मिले। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी रामविचार नेताम को विधानसभा रामानुजगंज के रिटर्निंग ऑफिसर गौतम सिंह ने तथा सामरी विधानसभा क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी उद्धेश्वरी पैकरा को विधानसभा सामरी के रिटर्निंग ऑफिसर चेतन साहू ने प्रमाण पत्र प्रदाय किया। ज्ञातव्य है कि रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 182475 मतदाताओं ने एवं विधानसभा क्षे़त्र सामरी में 183425 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किय।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!