चंचल सिंह

सूरजपुर: प्रदेश की महिला  बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ भैयाथान जनपद अध्यक्ष पति मनीजर पैकरा द्वारा कथित रूप से अभद्र भाषा और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। भटगांव थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन दे कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भटगांव थाने में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।  ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता किरण सिंह, महेंद्र सिंह मार्को, लक्ष्मण पैकरा ,संतलाल प्रजापति, सच्चितानंद सिंह, नप अध्यक्ष पति फुलेश्वर राजवाड़े आशीष बाजपेई,  महराजिया सिंह, गीता गुप्ता मीडिया प्रभारी चंचल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शासन में शामिल मंत्री के प्रति ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!