सीतापुर/रूपेश गुप्ता: नेशनल हाईवे 43 की सड़क जो सोनतरई चौक से लेकर सुर चौक की सड़क बरसात आने से पूर्व से खराब है सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके है जिसके कारण आय दिन दुर्घटना घट रही बारिस के कारण लोग गड्ढों से परेशान हैं अगर बारिश नही हुई तो सड़क किनारे रहने वाले लोग उड़ती धूल के कारण बीमार हो रहे हैं।पर यहाँ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को सड़क की समस्या से कोई लेना देना नही समस्या को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने 15 दिनों पूर्व सड़क के सुधार कार्य करने की मांग को लेकर एस डी एम रवि राही को ज्ञापन सौपा था और 10 दिनों के भीतर सड़क के सुधार कराय जाने की मांग की थीं पर इस समस्या पर ना तो शासन न तो प्रशासन के लोगो ने ध्यान दिया अमरजीत भगत के सीतापुर में मौजूदगी की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
भूपेश सरकार और अमरजीत भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी बाजी कर 1घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन कर जल्द सड़क सुधार करने की मांग करने लगे और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ दिनों पूर्व आदिवासी समेल्लन के नाम खाद मंत्री द्वारा करोड़ो रुपये सरकार का खर्च कराया खेल मैदान को गिट्टी मुरम डाल कर बर्बाद कर दिया गया प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक चक्काजाम खत्म करने को लेकर झूमाझटकी होती रही अंत मे पुलिस और प्रशासन की पहल के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
इस आंदोलन में पूर्व विधायक गोपाल राम,प्रभात खलखो राजकुमार अग्रवाल रोशन गुप्ता,सरवन दास अनिल निराला,अनुज एक्का, राज कुमार गुप्ता, समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।