बलरामपुर: रामानुजगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता के साथ भाजपाईयों ने पुलिस थाना को ज्ञापन सौंप कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने सार्वजनिक मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को अश्लील गाली-गलौज किया गया हैं, कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता के साथ भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंप कहा कि 6 अप्रैल को दोपहर चांदनी चौक रामानुजगंज के आगे अम्बिकापुर-रामानुजगंज सार्वजनिक मार्ग एनएच 343 पर अवरोध उत्पन्न करते हुए बृहस्पति सिंह के द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए टेंट पंडाल लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अपना भाषण दे रहे थे।, उसी समय मै दवा लेने के लिए श्रीराम मेडिकल स्टोर रामानुजगंज जा रही थी, जो बृहस्पति सिंह के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर भीड़ जमा कर अवरोध उत्पन्न किया गया था। जिस कारण मुझे दवाई दुकान जाने में अवरोध उत्पन्न हुआ। तब मै बृहस्पति सिंह के द्वारा माईक में बोले जा रहे बातों को सुनी जो सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच रामविचार नेताम का नाम मंच से लेते हुए बृहस्पति सिंह के द्वारा मिथ्या आरोप उनके ख्याती को क्षति पहुंचाने के आशय से लगाते हुए गाईक से कहने लगे कि रामविचार नेताम बैंक वालों से मिलकर चोरी के पैसे में हिस्सा लेता है और यह आदत उसका पिछले 15 साल से बना हुआ है। इसके अलावा बृहस्पति सिंह के द्वारा अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया कि रामविचार नेताम का….. फटता है उपरोक्त शब्दों को सुनने से मुझे श्रीराम मेडिकल स्टोर के संचालक अश्विनी गुप्ता तथा मौजूद सैकड़ों लोगों ने सुना, ऐसे शब्दों को सार्वजनिक तौर पर हमारे समाज में अश्लील माना जाता है। बृहस्पति सिंह को भली-भांति जानकारी है कि बैंक से कोई पैसा चोरी नही होता है और न ही उसमें किसी को हिस्सा दिया जाता है, किन्तु उक्त आधारहीन आक्षेप बृहस्पति सिंह के द्वारा सार्वजनिक मंच से रामविचार नेताम को अपहानि पहुंचाने के आशय से कहा गया है। बृहस्पति सिंह और उनके साथियों के विरुद्ध रास्ता रोकने, अश्लील गाली-गलौज करने तथा मानहानिकारक भाषण देने तथा विधि विरुद्ध जमाव करने पर कार्रवाई की मांग की हैं।