सूरजपुर: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को जारी किए गए 267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए उन पर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए लगातार तीन वर्षो से मांग कर रहे अनुसूचित जनजाति व जाति वर्ग के युवाओ की मांग 3 वर्ष में भी पूर्ण नहीं होने पर एकदिवसीय पूर्व प्रशासन को सूचना देकर प्रदेश की राजधानी रायपुर विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गाड़ी के आगे आकर अपनी मांगों को रखते हुए नग्न होकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के 29 युवाओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया।
युवाओं के समर्थन में अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सूरजपुर के द्वारा संयुक्त रूप से युवाओं के समर्थन में भूपेश बघेल सरकार का विरोध करते हुए सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवापारा से पैदल मार्च कर शहर के स्थानीय अग्रसेन चौक पर जमकर हल्ला बोलते हुए प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस से जमकर जुम्मा झटकी भी हुई।