सूरजपुर : सूरजपुर जिले के ओढ़गी पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार
किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून को ग्राम बिलासपुर ओड़गी निवासी मुन्ना राजवाड़े ने थाना ओड़गी में सूचना दिया कि इसका लड़का धीरेन्द्र उर्फ छोटू 12 जून को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, आज पता चला कि लड़का महान नदी ढेगरादह ग्राम कुपा में मृत पड़ा है, सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा के बाद मृतक का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट की क्यूरी कराने पर डॉक्टर के द्वारा हाथ, मुक्का, लात से मृतक को लगी चोट आ सकती है लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38 / 23 धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान संदेही सुखसाय, राजकुमार व एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर सुखसाय ने बताया कि उसका प्रेमसंबंध 11 वर्ष से एक लड़की से था जबकि वह लड़की शादीशुदा थी, उसके पति के द्वारा सुखसाय का फोटो देखकर पता लगाया और पत्नी का संबंध इससे होने की जानकारी पर उसे छोड़ दिया।दिनांक जून को इसने फोन कर लड़की को छोड़ देने की धमकी भी दिया, उसी दिन महान नदी में लड़की और धीरेन्द्र को नहाने की जानकारी मिली। धीरेन्द्र घर जाने लगा तब यह अपने साथी राजकुमार और नाबालिग बालक तीनों ने धीरेन्द्र को लात, घुसा से मारा और गला दबाया और हत्या कर दिया। उसी रात्रि में तीनों ने रस्सी से बांधकर मृतक को उठाकर ले जाकर महा नदी में पत्थर बांधकर गहरे पानी में डाल दिया। आरोपियों के निशानदेही पर मृतक का चप्पल व घटना में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर आरोपी सुखसाय सिंह पिता पुरूषोत्तम सिंह उम्र 23 वर्ष, राजकुमार प्रजापति पिता गंगाराम प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खर्रा, थाना ओड़गी तथा एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!