सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: संचालक आयुष के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा डॉक्टर के डी मिश्रा के निर्देशानुसार बुधवार बाजार को निःशुल्क विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसादगुप्ता द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करके किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि स्वस्थ्य जीवन जीने की शैली है आयुर्वेद के नियमों का पालन कर के मनुष्य वर्षों निरोगी रह सकता है आयुर्वेद श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है जिसमे पुरानी से पुरानी बीमारियां समूल नष्ट हो जाती हैं । उन्होंने ने सभी से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की।शिविर मे शिविर प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.ए .ए .अंसारी , डॉ.चतुर्भुज नर्मदा ,डॉ . अमरनाथ उंजन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ .जगन्नाथ ठाकुर फार्मासिस्ट आयुर्वेद राजेन्द्र केरकेट्टा , जयमाला, सुनीता एक्का, पूनम सिदार फार्मासिस्ट होम्योपैथिक मैनिजर साय पैकरा तथा औषधालय सेवक संतोष श्रीवास एवम् मोती बाई ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में कास ,वातरोग ,चर्मरोग ,स्त्री रोग ,उदाररोग ,अर्श रोग, नेत्ररोग तथा अन्य रोग के रोगियों की परीक्षण कर चिकित्सा की गई।शिविर में कुल रोगी संख्या 328 रही और होम्योपैथिक के कुल 27 रोगी ने स्वास्थ्य लाभ लिया सभी को निशुल्क दवा का वितरण किया गया।