आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर /सेदम: खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय युवा महोत्सव बतौली में संपन्न किया गया।बतौली विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बीईओ शरद चंद्र मेसपाल के नेतृत्व में शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय सांतिपारा के खेल मैदान में आयोजित किया गया

युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्यकिये गीत गाया गया।युवा महोत्सव में वाद विवाद, तत्कालिकभाषण, चित्रकला ,निबंध वाद्य यंत्र ,छत्तीसगढ़ पारंपरिक वेशभूषा ,लोकगीत गायन सामूहिक ,एकल गीत, खो खो, कबड्डी,एकांकी नाटक एवं पारंपरिक एकल गीत कार्यक्रम आयोजित करवाए गए जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सुरेश कुमार जयसवाल प्रथम, वाद विवाद में कंचन यादव प्रथम स्वामी आत्मानंद स्कूल से, वाद यंत्र में ओमप्रकाश प्रथम,तात्कालिक भाषण में रूपेश गुप्ता प्रथम हायर सेकेंडरी बतौली, छत्तीसगढ़ पारंपरिक वेशभूषा में याकूब किंडो प्रथम, लोक गीत गायन सामूहिक करिश्मा एवं साथी बतौली प्रथम, खो-खो बालिका वर्ग में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली प्रथम, हायर सेकेंडरी मंगारी द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में विजेता है हायर सेकेंडरी बतौली, उपविजेता हायरसेकेंडरी मंगारी, चित्रकला में प्रथम मेघा पटेल, एकांकी नाटक एवं पारंपरिक एकल गीत में प्रथम सत्यम एवं साथी, खो-खो में विजेता प्रथम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बतौली, उपविजेता हायरसेकेंडरी बतौली रहे।सभी विजेता एवं उपविजेता तथा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष सुगिया मिंज द्वारा युवा महोत्सव की उपयोगिता बताई गई एवं सभी विजेता उपविजेता को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।अंत में युवा महोत्सव के समापन उमेश गुप्ता के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
युवा महोत्सव कार्यक्रम बीईओ शरदचंद्र मेसपाल के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ

इस दौरान कार्यक्रम में देवप्रिये सिदार, सुंदर मिंज ,एबीओ इंदु तिर्की, प्राचार्य सी आर मिरी, स्वामी आत्मानंद के प्राचार्य राजेश गुप्ता, हाई स्कूल बेलकोटा के प्राचार्य मधुलिका, प्रसन्ना केरकेट्टा बतौली प्राचार्य, हाईस्कूल सेदम केे प्राचार्य ज्योति गुप्ता, विजय बहादुर यादव, खंड स्रोत समन्वयक महेश ठाकुर, स्कूल के स्टाफ गढ़, छात्र छात्राएं,एवं ग्रमीणजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!