सीतापुर/रूपेश गुप्ता: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में एनसीसी , एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय कैंपस में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर का आयोजन 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कर्नल विनय मल्होत्रा के निर्देशन एवं प्राचार्य शाशिमा कुजूर के मार्गदर्शन में किया गया । एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवकों तथा अन्य छात्रों का शिविर के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया गया । शिविर में एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर अनिमेष गुप्ता, जूनियर अंडर ऑफिसर रोशनी तिग्गा, पूर्णिमा तिर्की , अभिषेक कुजूर, अमोष एक्का, शिवा कुमार, सोनिया पन्ना , विवेक कुमार लक्रा, प्रदीप सिंह सौरभ, हरावती, सुशीला, निकिता आदि स्वयं सेवकों ने मिलकर 24 यूनिट रक्त दान किया । संयुक्त रूप से शिविर का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा रोहित कुमार बरगाह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टी. सरिता देवी , क्रॉस सोसायटी कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शीला तिर्की तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास पाण्डेय तथा उनकी टीम के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । रक्त दान- महादान को पूर्ण एवम् चरितार्थ करने के लिए सभी कैडेट्स , स्वयसेवकों तथा छात्रों ने अपना मह्वपूर्ण सहयोग किया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!