बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज लरंग साय टाउन हॉल में 21 जुलाई को रक्त दाताओं को सम्मान का आयोजन किया गया है। सम्मान आयोजन में जिले के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे।

रक्तदाता समूह रामानुजगंज के सार्थक प्रयासों से ग्रुप के संस्थापक सदस्य आनंद गुप्ता को महामहिम राज्यपाल द्वारा 14 जून को राजभवन रायपुर में सम्मानित किया गया। साथ ही समूह के सक्रिय प्रयासों को देखते हुए रामानुजगंज में “सखी रक्तदाता समूह” का गठन कर सुप्रिया रानी केसरी द्वारा प्रथम रक्तदान कर ग्रुप की महिला द्वारा ऐतिहासिक कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 3 वर्षों में ग्रुप में 500 से अधिक रक्तदाता जुड़ चुके हैं जो समय समय पर सभी जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते हुए लगभग 2000 से 2500 यूनिट रक्तदान करा चुके हैं जिससे हजारों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी है। सक्रिय ढंग से जहां प्रयास किए जा रहे हैं वहां ग्रुप से लोगों की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं इसलिए रक्तदाताओं की संख्या में वृद्धि तथा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम में रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशगण के साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, डीईओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम सहित स्कूल, कॉलेजों के प्राचार्य एवं रामानुजगंज के अनेकों अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु ग्रुप के एडमिन सहित सभी सदस्यों से आग्रह है कि आप भी कार्यक्रम 21 जुलाई 22 शाम 4:30 बजे लरंगसाय टाउन हॉल रामानुजगंज में उपस्थित हो। साथ ही ग्रुप के माताओं बहनों एवं बेटियों से भी आग्रह है कि वे अपने सहेलियों के साथ इस कार्यक्रम में अनिवार्यतः पधारें। रक्तदाता समूह के सदस्य बनकर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाते हुए परम आनंद का अनुभव करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!