बलरामपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ होगा और यह परीक्षा 23 मार्च तक चलेगा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय निर्धारित की गई है। इन परीक्षाओं के लिए जिले में कोविड-19 के कारण समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं एवं 12वीं कुल 18 हजार 831 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 178 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय शालाओं के 137 और अशासकीय शालाओं के 41 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 10 हजार 217 नियमित परीक्षार्थी और 302 स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 7 हजार 996 नियमित परीक्षार्थी और 316 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है एवं नकल प्रकरण को रोकने हेतु विभागीय स्तर पर उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!