बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में नगरी चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो गई है। नगर पंचायत हेतु आज दो लोगों ने पार्षद पद हेतु अपना नामांकन पत्र खरीदा है।
नगरी क्षेत्र के चुनाव हेतु आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। एसडीएम कार्यालय में नाम निर्देशन के लिए नामांकन पत्र दिया जा रहा है।
नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही चुनावी हलचलें तेज हो गई है। नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही आज नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 से पार्षद पद हेतु विश्वास गुप्ता एवं वार्ड क्रमांक 09 से पार्षद पद हेतु प्रभात रंजन त्रिपाठी ने नाम निर्देशन हेतु अपना नामांकन पत्र लिया है।पहले दिन नामांकन लेने के लिए जहां वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद प्रत्याशी विश्वास गुप्ता ने अपने 20 से 30 समर्थकों के साथ नामांकन हेतु आवेदन पत्र लिया है वहीँ वार्ड क्रमांक 09 से पार्षद पद हेतु प्रभात रंजन त्रिपाठी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।