कवर्धा।छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है एक भीषण सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना कर दिया गया है। एसपी ने बताया है कि अभी मृतकों की कुल संख्या के बारे में निश्चित जानकारी नहीं आ पाई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई है।
जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसा कवर्धा के थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास की है। बताया जा रहा है कि पास के ही गांव के ग्रामीण जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गये हुए थे। दोपहर के वक्त तेंदुपत्ता तोड़कर गांव की महिला और पुरूष पिकअप वान में सवार होकर वापस गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे के वक्त पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे। इनमें से महिला सहित 19 ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आ रही है। मरने वालों में महिला और पुरूष शामिल है। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गई है।