अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माइक्रोफायनेंस कंपनी से रकम गबन कर फरार हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर सदस्यों को गुमराह किया और बिना किसी सूचना के हजारों रुपये की रकम लेकर फरार हो गया था।
दरअसल लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में स्थित प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड शाखा में ग्रामीण महिलाओं को छोटे ऋण प्रदान किए जाते थे ताकि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार, निवासी ग्राम नौगाव, थाना विंध्याचल, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), पिछले तीन वर्षों से यहां कार्यरत थे। 26 जुलाई 2022 को शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कंपनी के वॉल्ट से 54,825 रुपये और सेटलमेंट के मद में अन्य रकमलेकर कंपनी के नियमों के विरुद्ध गबन किया और बिना किसी सूचना के फरार हो गया। इस घटना पर कंपनी द्वारा लुण्ड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके तहत अपराध दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच के दौरान आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। सरगुजा पुलिस की टीम ने सतत प्रयासों के बाद 17 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित ग्राम नौगांव में आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी प्रमोद कुमार (34 वर्ष) ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कंपनी से कुल 79,659 रुपये गबन किए थे। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लुण्ड्रा थाना लाया गया और मामले के साक्ष्य जुटाने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।