बलरामपुर।बलरामपुर जिले राजपुर पतरातू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। यह सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में ही धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। इस दिवस को मनाने का मकसद उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है । उनमें भी वीरता के गुण समाहित करना है।


ज्ञातव्य हो कि इस अवसर पर गुंजन राही, आँचल यादव, भवि शर्मा, रघुवेंद्र त्रिपाठी, चिंकी यादव इत्यादि बच्चों ने वीरता पर भाषण पेश किया। मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता  शशिकला भगत  उपस्थित रहीं। अन्य अतिथियों के रूप में जगवंशी यादव, शुभम सोनी और पंकज गुप्ता की महत्त्वपूर्ण सहभागिता बनी रही। प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने संबोधन में कहा कि भाग्य भी बहादुरों का साथ देता है इसलिए हमें हमेशा अपने कर्म पथ पर डटे रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सहयोग बना रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!