
बलरामपुर जिले के करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 की मौत
सोनभद्र। वाराणसी- शक्तिनगर स्टेट हाइवे -5A में ट्रक और क्रेटा कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर एक घर में घुस गई।
जिसमें प्रधान आरक्षक सहित घर में बैठे 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है , जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हालांकि अभी तक घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।
जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास हाइवे पर जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार क्रमांक CG 15 EB 4141 अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी।बलरामपुर जिले के करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित घर में बैठे 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।



















