अंबिकापुर: एकलव्य विद्यालय के 400 विद्यार्थी प्राचार्य के अभद्र व्यवहार से तंग आकर कलेक्टर से शिकायत करने पैदल निकले….देखिए video

विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थी पैदल ही मैनपाट के नर्मदापुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हो चुके हैं। लगभग 14 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी कर चुके विद्यार्थियों को रोकने के लिए मैनपाट तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा कोशिश की जा रही है। वीडियो कॉल के माध्यम से एसडीएम सीतापुर से उनकी बात कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन विद्यार्थी किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। उनका कहना है कि वे अंबिकापुर में कलेक्टर सरगुजा से मुलाकात करेंगे।

विद्यालय में कथित रूप से व्याप्त अव्यवस्था और मनमानी की शिकायत करने के बाद ही वह वापस लौटेंगे। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी अचानक समस्याओं को लेकर मुखर हुए हैं। सबसे पहले अंबिकापुर के सकालो में संचालित एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर कलेक्टर से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रतापपुर के विद्यार्थियों ने भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। अब तीसरा मामला मैनपाट से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मैनपाट में कुछ दिन पहले भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे अब व्यवस्था और उपप्राचार्य की कार्यशैली के विरोध में धरने पर बैठ गए थे।

उस दौरान प्रशासन ने पहल कर उपप्राचार्य को हटा दिया था। अब हाईकोर्ट के निर्देश पर उप प्राचार्य फिर से विद्यालय में आ चुके हैं। विद्यार्थियों का आरोप है कि उपप्राचार्य समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर नहीं है। जब भी उनसे किसी समस्या या अव्यवस्था को लेकर जानकारी दी जाती है तो वे गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं। विद्यार्थियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है। लगातार शिकायत के बाद भी उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है ,इसलिए वे कलेक्टर सरगुजा से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

सोमवार सुबह अचानक एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे स्कूल जाने के बजाय अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। पैदल ही 400 बच्चों को नर्मदापुर से कमलेश्वरपुर आता देख प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।विद्यार्थी कमलेश्वरपुर में भी नहीं रुके और रैली की शक्ल में आगे बढ़ते चले गए तब मैनपाट के तहसीलदार और थाना प्रभारी ने बच्चों को रोक चर्चा करने की कोशिश की लेकिन वे सुनने को तैयार ही नहीं हुए। विद्यार्थियों को आश्वस्त किया गया कि एसडीएम सीतापुर से उनकी बात करा दी जाती है। एसडीएम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन बच्चों ने उनका आश्वासन भी नहीं सुना और अंबिकापुर की ओर रवाना हो गए। बताया गया कि नर्मदापुर से कमलेश्वरपुर होते विद्यार्थी आमगांव तक पहुंच चुके हैं। इसकी दूरी लगभग 14 किलोमीटर है। अंबिकापुर तक 50 किलोमीटर की यात्रा उन्हें करनी होगी।

प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों को रास्ते पर ही रोक दिया जाए। पूरी संभावना है कि अंबिकापुर से जिला अधिकारी रवाना होंगे। उन्हें रास्ते में ही रोक चर्चा की जाएगी और उनकी समस्याओं का निराकरण करने प्रयास किया जाएगा। यदि बच्चे कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे तो उन्हें बस से अंबिकापुर तक लाने की भी व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। एकलव्य आवासीय विद्यालय में उपप्राचार्य के पद पर एसपी बेहरा पदस्थ हैं। प्राचार्य का पद रिक्त होने के कारण उन्हें प्रभारी प्राचार्य की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!