जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सरहुल भगत को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरहुल भगत के विरुद्ध जशपुर सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज था । इसी मामले में आज कोतवाली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रविशंकर तिवारी ने बताया कि सरहुल भगत के विरुद्ध काफी पहले से 2 तरह के मामले है। पहला मामला 420 का है और दूसरा मामला पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने का है। 420 के मामले में कोतवाली पुलिस सरहुल भगत को कोतवाली लायी थी तब सरहुल भगत चकमा देकर वहां से फरार हो गए थे। इसी मामले में 5 पुकिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था ।

आपको बता दें कि सरहुल भगत 2013 में कांग्रेस पार्टी की ओर से जशपुर विधनसभा का प्रत्याशी था। बीते वर्ष उसने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया था। वर्तमान में वह आप के संगठन छग राज्य किसान मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!