सूरजपुर: सूरजपुर जिले में दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद थाना परिसर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने मौके पर तैनाती बढ़ा दी है और लोगों को थाने से दूर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, मीडिया कर्मियों को भी मौके से हटाया जा रहा है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस ने फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, लेकिन मामले में और जानकारी नहीं दी गई है।
सूरजपुर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलरामपुर पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू को झारखंड और बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम गोदमाना से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी बलरामपुर एसपी के नेतृत्व में की गई, जिसमें बलरामपुर पुलिस की टीम ने अहम भूमिका निभाई। आरोपी ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर फरार होने का प्रयास किया था। कुलदीप साहू को कड़ी सुरक्षा के बीच सूरजपुर लाया जा रहा है।