
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत यातायात शाखा अंबिकापुर की प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अब उनि (उप निरीक्षक) विजय कैवर्त्य को यातायात शाखा अंबिकापुर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया है। विजय कैवर्त्य को अग्रिम आदेश तक इस पद की जिम्मेदारी दी गई है।
क्या है बदलाव की वजह?
हालांकि, इस प्रशासनिक बदलाव के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।



















