बलरामपुर।  बलरामपुर जिले में सीमांकन के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपी पटवारी का नाम हेमंत कुजूर है, जो वाड्रफनगर तहसील के बरतीकला क्षेत्र में पदस्थ है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति कई महीनों से अपने जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी के चक्कर काट रहा था। जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने इसकी शिकायत ACB से की। जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने 8 हजार रुपये की घूस ली, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।ACB की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!