{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी:  बलरामपुर – रामानुजगंज जिला अंतर्गत सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूंदाग जो इलाका छत्तीसगढ़ – झारखण्ड कि सीमा से लगा हुवा हैं. पूर्व में यह इलाका पूरी तरह माओवादियों के आतंक से त्रस्त था. जहाँ से आज सोमवार 6 जनवरी को करीब 1 बजे सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भरमार बंदूक से गांव के हीं एक बैल को मार दिया गया हैं. सामरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा मुझे जानकारी नहीं हैं मै पता करता हुँ. कठोर कार्यवाही कि जावेगी।

पूंदाग के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को शाम को ग्राम पंचायत पूंदाग के ग्राम गोड़ातांड निवासी कमलेश बृजिया का बैल चारा खाते – खाते जंगल के रास्ते चरकर घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पूंदाग के ही ढ़कनी पत्थल के पास जा पंहुचा जिसे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारने कि शंका जताई गई हैं ग्रामीणों को यह भी शंका हैं कि बैल को भरमार बंदूक से निशाना बनाकर बैल के पंजरी में मार कर हत्या कि गई हैं. बैल को मृत अवस्था में पड़ा हुवा गांव के सफायत अंसारी के घर के पास ग्रामीणों ने देखा. सफायत अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सभी को दी गई. जिसके बाद पुरे गांव में यह मामला फैल गया।

पहले भी किया जा चूका हैं प्रहार, कार्यवाही शून्य

ग्रामीणों ने बताया हैं कि ग्राम पंचायत पूंदाग में बीते वर्षों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाय, बैल व भैंस पर कुल्हाड़ी तथा धारदार हथियार से पहले भी प्रहार किया जा चूका हैं. जिससे मवोशियों को इलाज कराने में कड़ी मशक्कत पशुपालकों को करना पड़ा हैं. कुल्हाड़ी से प्रहार करने कि शिकायत भी पुलिस को कि जाती रही गई हैं. पर कार्यवाही नहीं किए जाने से लगातार मवेशीयो को मारे जाने जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व बलरामपुर एसपी से निवेदन किया हैं कि बैल को भरमार बंदूक से मारने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही कि जाए ताकि इस तरह का पुनर्विति न हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!