रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। चार युवाओं को मुख्यमंत्री ने सौंपा बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश।प्रदेश के बेरोजगारों को मिलेगा ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता।18 से 35 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवा होंगे बेरोजगारी भत्ते के लिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – बेरोजगारी भत्ता देने के साथ युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण 1 से 30 अप्रैल तक युवा आवेदन कर सकेंगे। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के जरिये पता चलेगा योजना का लाभ लोग ले रहे हैं या नही।आवासहीनों की जानकारी जुटाई जाएगी। उज्ज्वला योजना और शौचालय की जानकारी भी जुटाएंगे। गरीबों और वंचितों को पूरा लाभ मिले यह हम चाहते हैं।