दो करोड़ लोगों को नौकरी, 15-15 लाख देने का वादा पूरा नहीं हुआ, कालाधन वापस नहीं आया

अंबिकापुर।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे अंबिकापुर में बोले, यूपीए सरकार में हमने 72 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ़ किया लेकिन मोदी ने नहीं किया। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने दो घंटे में नौ हजार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ़ किया था जबकि मोदी सरकार ने फ़सल बीमा योजना को एक निजी कंपनी को दिया और उसे 40 हजार करोड़ का फायदा हुआ, किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ और लोगों को मोदी कहते हैं कि मै चाय बेचने वाला हूं लेकिन उन्हें देश नहीं बेचना चाहिए। वे खुद को पिछड़ा वर्ग का खुद को बताते हैं लेकिन वे बाद में बैक वर्ड बने।


कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा योजना लागू किया तो मोदी कहते हैं कि फ्री में राशन दे रहा हूं क़ानून तो हमने बनाया। राहुल और सोनिया को सिर्फ गाली देते हैं।1989 में राजीव गांधी आखिरी प्रधानमंत्री बने लेकिन उसके बाद कोई गांधी परिवार से अब तक कोई प्रधानमंत्री नहीं बना, खड़गे ने कहा कि, 185 लाख करोड़ रुपये का कर्ज देश पर है। ज़ब से मोदी सरकार आई है तब से लेकर अब तक 10 साल में कर्ज तीन गुना हो गया। इस तरह 1.60 लाख का कर्ज हर किसी के सिर पर है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!