जशपुर: जशपुर जिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अगस्त महीने से लापता इस बालिका का शव धान के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बालिका का प्रेमी भी शामिल है। 

पुलिस के अनुसार, बालिका ने आत्महत्या की थी, लेकिन आरोपियों ने उसकी मौत के बाद शव को छिपाने के लिए उसे धान के खेत में दफना दिया। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया और जशपुर लाकर पूछताछ की जा रही है। 

घटनास्थल पर डॉक्टर, एसडीएम, और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह समेत पुलिस की टीम मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!