कुसमी/ अंबिकेश गुप्ता: कुसमी थाना अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में सुबह करीब 7 बजे एक किराना व्यापारी पर प्राणघातक हमला हुआ। यह हमला जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर किया गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 12 से अधिक टांके लगाए गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी दिलीप गुप्ता, जो रोज की तरह अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप गुप्ता के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घायल अवस्था में उन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण 12 से अधिक टांके लगाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। नगर के निवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्र होकर इस हमले की कड़ी निंदा की।स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने दिलीप गुप्ता की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कुसमी पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।