नई दिल्ली: म्यूजिक जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद अब फेमस सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन हो गया है। आज मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं इस खबर के सामने अपने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
बॉलीवुड को डिस्को म्यूजिक देने वाले बप्पी लहरीने म्यूजिक के गाने आज भी हर किसी के जुबान पर है। खबरों की मानें तो बप्पी लहरी की कल रात घर पर ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद ही उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां 69 साल के बप्पी लहरी ने अंतिम सांसे लीं। बप्पी लहरी ने अपने करियर में हर कई सुपर डुपर हिट गानें दिए हैं। उन्हें 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे ‘चलते चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है। वहीं साल 2020 में फिल्म ‘बागी 3’ में उनका आखिरी बॉलीवुड गाना ‘बंकस’ था।