उत्तराखंड में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। 12 बजे के आसपास केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी । केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में तेज बारिश और तूफान की वजह से ये क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। वहीँ इस हादसे में सभी के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ, जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे।

घटना का कारण ख़राब मौसम बताया जा रहा है। दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया और हेलिकॉप्टर आग लग गई।सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!