बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, यह घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां तेज रफ्तार डीजे लोड पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। 

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं, पुलिस ने फरार पिकअप वाहन को पकड़ने के लिए इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। 

खबर अपडेट की जा रही है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!