नई दिल्ली: उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा हो गया. जहां गौरीकुंड के पास पहाड़ों से लैंड स्लाइड हुई और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. इसकी चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु मलबे में दब गए.

बताया जा रहा है कि पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, जिसके कारण कई तीर्थयात्री मलबे में फंस गए हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं. जबकि आठ अन्य घायल हैं. घायलों में गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री बताए जा रहे हैं

मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (21) महाराष्ट्र, अनुराग बिष्ट, तिलवाड़ा और सुनील महादेव (24) महाराष्ट्र के रूप में हुई है. वहीं घायलों में चेला भाई चौधरी (23) गुजरात, जगदीश पुरोहित (25) गुजरात, अभिषेक चौहान (18) महाराष्ट्र, धनेश्वर दांडे (27) महाराष्ट और हरदाना भाई पटेल, गुजरात शामिल हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!