आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43
सेदम पुल के पास आधे सड़क पर खड़ी शुक्रवार रात से हाइड्रा को अज्ञात ट्रक ने सवेरे 4:30 बजे टक्कर मार फरार होगया जिससे हाइड्रा बीच सड़क पर पलट गई और राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लग गया जिससे सेदम पुल के दोनों ओर यात्री बस सहित ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है यहां तक की बाईक सवार भी रास्ता पार नहीं कर सके ।

आपको बता दे कि शुक्रवार को सड़क निर्माण कंपनी टीबीसीएल द्वारा सेदम पुल को डामरीकरण करने के लिए समान गिराया गया है जहां ठेकेदार के कर्मचारी सड़क किनारे तंबू बना रात से रुके हुए है और निर्माण सामग्री सहित हाइड्रा भी राष्ट्रीय राजमार्ग के आधे हिस्से में खड़ी थी।शुक्रवार रात से ही हाइड्रा को देखकर दुर्घटना की आशंका जताई जा रही थी जिसके ड्राइवर मुहर्रम मनाने हाइड्रा को आधे सड़क में ही खड़ी कर अंबिकापुर रात को निकल गया और बाकी मजदूर अपने तंबू में सो रहे थे जिससे सवेरे यह घटना हुआ और राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरे 8 मीटर सड़क पर हाइड्रा के कारण आवागमन बाधित हो गया कहा जा रहा है की ट्रक ड्राइवर नींद में होगा और हाइड्रा को ठोककर फरार हो गया। टक्कर इतना जबरजस्त था की हाइड्रा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

एनएच विभाग की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही ही आम लोगों को भारी पड़ रही है इनकी खुद की गलती का परिणाम है की आज तक साइड सोल्डर में डालने रखे मिट्टी आज भी सड़क के 2 मीटर हिस्से पर रखी हुई है जिससे आज पर्यंत तक नहीं हटाया गया जिससे मार्ग को पार करने बाइक सवार खुद से निर्माण सामग्री का पत्थर मिट्टी को हटाकर बाइक पार करने की सुविधा खुद से बनाई गई तब जाकर बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग से निकल रही है।



फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग दोपहर तक हाइड्रा को हटाने के बाद ही खुल सकती है जहा बतौली पुलिस व्यवस्था बनाने में लगी हुई है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!