नई दिल्ली: पैगंबर पर विवादित बयान के लिए नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है। दरअसल, भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मांग की है कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।
इस कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर देश से माफी मांगनी चाहिए और
अपने बयान को वापस लेना चाहिए। नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली,
कोलकाता, बिहार से लेकर पुणे तक कई मामले दर्ज हैं। याचिका
में नूपुर ने कहा था कि उन्हें लगातार अलग-अलग राज्यों से जान से
मारने की धमकियां मिल रही हैं।
नूपुर शर्मा की ओर से सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने अदालत को बताया कि उन्होंने बयान के लिए माफी मांगी है और उसे वापस ले लिया है। इस पर कोर्ट ने कहा- उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। कोर्ट का कहना है कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उनका बयान ही जिम्मेदार है।