महासमुंद: महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लाख 53 हजार रुपये नगद के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह व्यक्ति ओडिशा से पैदल छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर रेहटीखोल के पास दोनों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति नगदी रकम का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर ली। इस मामले की जानकारी आयकर और जीएसटी विभाग को भी दी गई है।