भोपाल: एमपी में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 67 साल के थे। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे अयत्न ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार ग्वालियर या उनके पैतृक गांव कोरियाही सीतामढ़ी में होगा।
प्रभात झा मूलतः बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिले के हरिहरपुरा गांव में हुआ। इसके बाद उनका परिवार एमपी के ग्वालियर में आ गया। प्रभात झा की प्रारंभिक शिक्षा भी ग्वालियर में ही हुई। ऐसे में एमपी बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है। शादी के बाद उन्होंने पत्रकारिता में हाथ आजमाया। वे लंबे समय तक पत्रकारिता के बाद राजनीति में आए। इतना ही नहीं बीजेपी के मुख पत्र कमल संदेश के संपादक रहे। वे राज्यसभा के सांसद रहे। इसके अलावा एमपी बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे।