बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पिकअप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलटी जिसमें 42 लोग सवार थे। यह बड़ा हादसा टला सभी सुरक्षित मौके पर पुलिस पहुंची है। आपको बता दे की टूरिस्ट दुर्ग बलौद से होकर यूपी धाम दर्शन करने निकले थे। यह हादसा वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत खरहरा नदी के पास हादसा हुआ है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बालोद जिले से निकले टूरिस्ट मंगलम बस सीजी 07 बी डब्लू 2738 आज सुबह करीब 7:30 बजे पिकअप बचाने के चक्कर में खरहरा नदी के पास वाड्रफनगर मे एक्सीडेंट हो गई जिसमें करीब 40 से 42 यात्री महिला और पुरुष बैठे हुए जो अप बाबा धाम वृंदावन अयोध्या घूमने जा रहे थे सभी को सामान्य छोटे आई हैं टूरिस्ट को वाड्रफनगर के सामुदायिक भवन में स्थानीय बस मालिक के सहयोग से भिजवाकर उनके रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है इस संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा आरक्षक योगेश जायसवाल और कृपा सिंधु पटेल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आहतों को बस से निकाल कर उनको रवाना करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया टूरिस्ट ने इन्हें भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है