ट्रक और हाइवा में टक्कर, चालक दो घंटे तक फसा रहा, कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 343 गेउर हरीतिमा के पास ट्रक और हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गई। हाइवा ट्रक चालक दो घंटे तक फसा रहा मौके पर पुलिस पहुंचकर कटर मशीन से काटकर चालक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
बिहार जहानाबाद निवासी 32 वर्षीय सुनील तिवारी ट्रक क्रमांक एमएच 34 बिजी 6381 में बिहार जहानाबाद से चावल लोड़ कर बिलासपुर बिल्हा जा रहा रहा गेउर हरीतिमा के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर आराम कर रहा था। ग्राम कसकेला निवासी हाइवा ट्रक चालक 35 वर्षीय मनोज देवांगन हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 1968 में ग्राम बघिमा डामर प्लांट से टायरिंग गिट्टी लोड़ कर प्रतापपुर के तुकुडांड़ जा रहा था। गेउर हरीतिमा के पास खड़ी ट्रक में सामने से विपरीत दिशा में टक्कर मार दिया। वाहन चालकों ने तत्काल थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को सूचना दी। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचकर हाइवा ट्रक चालक को दो घंटे बाद काफी मकसद के बाद कटर मशीन से काटकर बाहर निकल कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार के लिए एडमिट कराया।