नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में केवल नौ उम्‍मीदवारों के ही नाम हैं.

अब तक 176 उम्‍मीदवारों का नाम फाइनल
पहली लिस्‍ट में बीजेपी ने कुल 195 उम्‍मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान पर फोकस था. दूसरी लिस्‍ट पार्टी ने बीती 13 मार्च को जारी की थी. इस लिस्‍ट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड आदि राज्‍यों के उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई थी. कुल 72 नामों की घोषणा की गई थी. इस लिस्‍ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा की करनाल सीट, उत्‍तराखंड के गढ़वाल से अनिल बलूनी और अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से मौका दिया गया. पहली लिस्‍ट में मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नेताओं का नाम था. बीजेपी अबतक तीनों लिस्‍टों में मिलाकर 176 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!