बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंर्तगत गोपालपुर सर्किल के महंगई ठरकी जंगल मे महुआ बीनने गए पिता-पुत्र सहित तीन लोंगो के ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। तीनों को वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम ठरकी निवासी 65 वर्षीय पांडो राम पिता घसिया कोडाकू, 40 वर्षीय पुत्र बालेश्वर कोडाकू साथ मे 40 वर्षीय अनिल एक्का पिता ददी लाल एक्का शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे अपने घर से महंगई ठरकी जगंल में महुआ बीनने गए हुए थे। जंगल मे 5 जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। तीनो को पैर, हाथ, सिर, जांघ को नोच डाल मौके पर चीख पुकार मच गई। जंगल मे महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने हल्ला सुन मौके पर पहुंच डंडे से जंगली भालूओं को भगाया। मौके से ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर महाजन लाल साहू व डिप्टी रेंजर आरपी राही को सूचना दी। सूचना उपरांत मौके पर वनकर्मी पहुंच ग्रामीणों की मदद से तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। तीनो का उपचार चल रहा है, घायल पीड़ित परिजनों को वन विभाग ने तत्कालीन सहायता राशि 1000-1000 प्रदान किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!