सूरजपुर: जिले में थम-थमकर हो रह रहे बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं, वहीं रविवार सुबह भैयाथान ब्लाक के बड़सरा-करौंदामुड़ा मार्ग पर बना पुल नदी के तेज बहाव की वजह से बह गया।
बताया जा रहा है कि यह पुल लगभग 25 वर्ष पहले बनाया गया था, इस पुल से लगभग दर्जनभर से ज्यादा गांव जुड़े हैं। पुल के बह जाने की वजह से अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर लंबी दूरी तय कर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोग इस पुल के मरम्मत की मांग कर रहे हैं, यह पुल बड़सरा सहित दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ता था, पुल के बह जाने की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं, राहत की बात यह रही कि जब यह पुल बहा तो इस पुल को कोई भी पार नहीं कर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।