बलरामपुर: आदिम जाति तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की मुख्य आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वाड्रफनगर में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। उत्सव में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया साथ ही अतिथियों द्वारा शाला प्रवेशी बच्चों को किताब एवं गणवेश भी प्रदान किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कक्षा नवीं के नव प्रवेशी छात्राओं को साइकिल भी वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बीते शिक्षा सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को मेडल तथा विकासखण्ड स्तर पर सेवानिवृत्त होने वाले 05 प्राचार्यों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सुनहरे भविष्य एवं अच्छे प्रदर्शन के पीछे निश्चित तौर पर आप लोगों का विशेष योगदान होता है। इसलिए आप सभी बच्चों को लगन एवं पूर्ण निष्ठा से पढ़ाएं। मंत्री डॉ. टेकाम ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों तथा इसके अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के सभी स्कूलों का जीर्णाेधार कार्य कराया जा रहा है, साथ ही गौठानों में महिला समूहों द्वारा निर्मित गोबर से बने पेंट का उपयोग कर रंग-रोगन का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का निरंतर प्रयास है कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जानकारी लेते हुए कहा कि बीते सत्र में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं साथ ही विभिन्न शासकीय पदों छात्राएं चयनित हो रही हैं। इसलिए बालिकाओं को शिक्षा से वंचित ना करते हुए उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा दी जाए।
शाला प्रवेश उत्सव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल. पटेल, तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद सिंह, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष उर्मिला श्यामले, गणमान्य नागरिक हरिहर यादव, खलील अहमद, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।