आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र ग्राम माजा में भाई भाई में जमीन को लेकर विवाद होने लगा विवाद शांत नहीं होने पर छोटे भाई जवाहर पैंकरा 55 वर्ष ने आवेश में आकर बड़े भाई नोहरी पैंकरा 60 वर्सिये को लकड़ी के चौखट से मारकर जख्मी कर दिया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया जिनका आज बुधवार को सवेरे मौत हो गया बतौली पुलिस और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया है