डेस्क: BSNL ने अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल पर बेस्ड IFTV सर्विस को एक और बड़े राज्य में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने IFTV को लॉन्च किया था। इसे सबसे पहले दो राज्यों मध्य प्रदेश और तामिलनाडु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था। इसके बाद इस सर्विस को पंजाब और चंडीगढ़ के बाद गुजरात में लॉन्च किया गया। अब बीएसएनएल ने अपनी इस इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड IFTV को राजस्थान टेलीकॉम सर्किल में शुरू कर दी है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि IFTV सर्विस को राजस्थान सर्किल में लॉन्च किया गया है। इसके साथ सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट का नया दौर शुरू हो गया है। IFTV- भारत की पहली फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और प्रीमियम पे-टीवी कॉन्टेंट को क्रिस्टल क्लियर यानी बिना बफरिंग के लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए राजस्थान टेलीकॉम सर्किल के सभी BSNL भारत फाइबर यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के IFTV सर्विस का लाभ मिलेगा।
बीएसएनएल की इस सर्विस में बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी आप 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। यही नहीं, बीएसएनएल की इस IFTV को आप पुराने LCD या LED टीवी पर भी यूज कर सकेंगे। इसके लिए आपको Fire Stick अपने टीवी में लगाना होगा।
इसके अलावा BSNL ने हाल ही में डायरेक्ट-टू-मोबाइल एंटरटेनमेंट पर बेस्ड BiTV सर्विस को भी लॉन्च किया है। यूजर्स अपने मोबाइल पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के देख पाएंगे। इसके लिए उनके पास BSNL का सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। बीएसएनएल ने इस पायलट प्रोजेक्ट को फिलहाल पुड्डुच्चेरी में शुरू किया है। जल्द ही, देश के अन्य शहरों में भी इस सर्विस की शुरुआत की जा सकती है।