राजनंदगांव: शिवसेना जिलाध्यक्ष कमल सोनी ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित है। यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, व्यापारियों, युवाओं के उत्थान के लिए लाभदायक है। बजट में महिला, किसान, युवा, रोजगार और छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए कई प्रावधान किए गए हैं।
शिवसेना ने एजुकेशन लोन में छूट, रोजगार के नए अवसर, मुद्रा ऋण की सीमा बढ़ाकर 20 लाख तक करने, ईवी और सोलर पैनल को बढ़ावा देने, सोने, चांदी, और प्लेटिनम पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती का स्वागत किया। प्लास्टिक और नशे से जुड़े उत्पाद महंगे और दवाएं सस्ती होने को भी सकारात्मक कदम बताया। कुल मिलाकर, शिवसेना ने बजट का समर्थन करते हुए इसे सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना है।