बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के निजी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बुलेट और इलेक्ट्रिक स्कूटी फाइनेंस कराने के मामले में पुलिस ने टीवीएस शो रूम के मैनेजर और फाइनेंसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पुलिस ने बताया कि ग्राम भदार निवासी कुतुबुद्दीन पिता बदरुद्दीन (55 वर्ष)ने अपना निजी दस्तावेज पासपोर्ट बनवाने के लिए  जमा किया था। इसी दौरान  शाहरुख खान पिता शब्बीर खान (26 वर्ष) निवासी खोरमा प्रतापपुर, जो वहीं काम करता था, उसने मोबाइल के जरिए कुतुबुद्दीन के दस्तावेजों को कॉपी कर लिया।  इसके बाद, उसने टीवीएस शो रूम अंबिकापुर के मैनेजर अताउल्लाह (36 वर्ष) पिता सादिक अंसारी, निवासी परसिया, नबीनगर, जिला औरंगाबाद (बिहार)और  फाइनेंसर रवि प्रसाद सोनी (35 वर्ष) पिता विजय सोनी, निवासी मेन रोड विश्रामपुर के साथ मिलकर दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बुलेट और स्कूटी फाइनेंस करा लिया।  जब कुतुबुद्दीन के बैंक खाते से ईएमआई कटने लगी, तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  जांच के दौरान, पुलिस ने मैनेजर अताउल्लाह को अंबिकापुर और फाइनेंसर रवि प्रसाद सोनी को विश्रामपुर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!