![Accident.2-1068x801 (1)](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Accident.2-1068x80128129-1.jpg?resize=696%2C522&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
कोरबा: कोरबा के मोरगा के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बिश्रामपुर से बिलासपुर जा रही बस को गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे मोरगा के तारा घाटी के पास कोयला लोड ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस सड़क किनारे पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। एक युवती, जो सीट के नीचे फंसी हुई थी, को बाहर निकालने के लिए लगभग चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। गैस कटर की मदद से युवती को सुरक्षित निकाला गया।हादसे के बाद ट्रेलर चालक और बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी गाड़ियों में भेजा गया।